औरंगाबाद में मातृत्व सुरक्षा अभियान का आयोजन:129 प्रेग्नेंट महिलाओं की हेल्थ जांच की,18 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की श्रेणी में चिन्हित

Dec 15, 2025 - 19:30
 0  0
औरंगाबाद में मातृत्व सुरक्षा अभियान का आयोजन:129 प्रेग्नेंट महिलाओं की हेल्थ जांच की,18 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की श्रेणी में चिन्हित
औरंगाबाद सदर अस्पताल में सोमवार को मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान संभावित जटिलताओं की समय रहते पहचान कर मां और शिशु की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करना रहा। इस अभियान के तहत कुल 129 गर्भवती महिलाओं की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 18 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) की श्रेणी में चिह्नित किया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मातृत्व सुरक्षा अभियान राज्य सरकार की यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह निर्धारित तिथि को गर्भवती महिलाओं की व्यापक जांच की जाती है। इस अभियान के माध्यम से गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाता है। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन एवं आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। सुबह से ही जांच के लिए महिलाओं की भीड़ सदर अस्पताल में जुटने लगी थी। शिविर के दौरान सभी जरूरी जांच की गई शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन, पेट की जांच, शुगर टेस्ट, यूरिन जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड एवं आवश्यकता के अनुसार अन्य जांच की भी व्यवस्था की गई थी। जांच के दौरान 18 महिलाओं में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कम वजन, पूर्व में जटिल प्रसव का इतिहास जैसी समस्याएं पाई गईं, जिसके आधार पर उन्हें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में शामिल किया गया। एचआरपी के रूप में चिह्नित महिलाओं को विशेष परामर्श दिया गया और नियमित फॉलोअप के निर्देश दिए गए। चिकित्सकों ने उन्हें समय-समय पर जांच कराने, संतुलित आहार लेने तथा चिकित्सकीय सलाह के अनुसार दवाओं का नियमित सेवन करने की जानकारी दी। गंभीर स्थिति वाली महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर करने की भी व्यवस्था की गई, ताकि किसी भी तरह की जटिलता से बचा जा सके। मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सभी जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके साथ ही आयरन, कैल्शियम सहित अन्य आवश्यक दवाएं, पोषण संबंधी सलाह और संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। शिविर में महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, ताकि वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News