अरवल के बेलाव क्षेत्र में सोन नदी उफान पर:बाढ़ का खतरा बढ़ा, प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह

Aug 27, 2025 - 12:30
 0  0
अरवल के बेलाव क्षेत्र में सोन नदी उफान पर:बाढ़ का खतरा बढ़ा, प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह
अरवल जिले के कलेर प्रखंड के बेलाव क्षेत्र में सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में नदी के पानी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी पूरी तरह उफान पर है, जिससे तटीय गांवों के लोगों में चिंता बढ़ गई है। बेलाव पंचायत पैक्स अध्यक्ष मुलायम यादव ने बताया कि नदी का पानी अब किनारों के बेहद करीब पहुंच गया है। यदि बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो तटीय गांवों के घरों और खेतों में पानी घुसने की आशंका है। बढ़ते जलस्तर से बेलाव और आसपास के कई गांवों के लोग सतर्क हो गए हैं। निचले इलाकों में धान और मक्का की फसलें पहले से ही बारिश से प्रभावित हैं और यदि पानी का स्तर और बढ़ा तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News