अज्ञात गाड़ी ने मेला देखकर लौटते बाइक सवार को ठोका:सुपौल में इलाज के दौरान मौत, अज्ञात ड्राइवर गाड़ी सहित फरार

Aug 17, 2025 - 20:30
 0  0
अज्ञात गाड़ी ने मेला देखकर लौटते बाइक सवार को ठोका:सुपौल में इलाज के दौरान मौत, अज्ञात ड्राइवर गाड़ी सहित फरार
सुपौल में शनिवार देर रात जन्माष्टमी मेला देखकर लौट रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा सदर थाना क्षेत्र के परसरमा-परसौनी मार्ग का है। मौके से अज्ञात ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल सुपौल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान परसौनी वार्ड संख्या-12 निवासी सिक्कन शर्मा के पुत्र सुदर्शन शर्मा के रूप में हुई है। मेला देखकर लौट रहा था युवक परिजनों ने बताया कि सुदर्शन अपने दोस्तों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने गया था। लौटने के दौरान ही रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुदर्शन को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी सांसें थम गईं। गांव में पसरा मातम घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिजनों और रिश्तेदारों का हाल बेहाल है। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुदर्शन मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था, उसकी अचानक मौत से सबको गहरा सदमा लगा है। पुलिस जांच में जुटी इधर, हादसे की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि रविवार को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News