'अगर मैं मंच पर होता तो जुबान खींच लेता':गिरिराज सिंह बोले- राहुल के मंच से पीएम पर अभद्र टिप्पणी की गई, बिहार की जनता जवाब देगी

Aug 29, 2025 - 08:30
 0  0
'अगर मैं मंच पर होता तो जुबान खींच लेता':गिरिराज सिंह बोले- राहुल के मंच से पीएम पर अभद्र टिप्पणी की गई, बिहार की जनता जवाब देगी
दरभंगा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि अगर मैं उस वक्त वहां मौजूद होता तो गाली देने वाले का जुबान खींच लेता। यह गाली केवल प्रधानमंत्री को नहीं दी गई है, बल्कि पूरे देश की करोड़ों माताओं का अपमान है। राहुल गांधी का व्यवहार और शब्द दोनों ही बौखलाहट को दर्शाता है। वर्ण शंकर की कोई जाति और संस्कृति नहीं होती। यही पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित लोग हैं। जिन्हें मां-बहन की इज्जत करने का ज्ञान ही नहीं। मोदी जी की मां को गाली देना, पूरे भारत की माताओं का अपमान करना है। बिहार की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका बदला जरूर लेगी। मां-बहन का सम्मान सर्वोपरि केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह गाली केवल मिथिला या बिहार की नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों की गाली है। राहुल गांधी नकल करने चले हैं, लेकिन उनके पास अक्ल नहीं है। उनकी मां ने भी कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहा था, अब वही परंपरा राहुल गांधी भी निभा रहे हैं। यह उनका पश्चिमी संस्कार है। भारतीय संस्कृति में मां-बहन का सम्मान सर्वोपरि है। आज जो लोग बाइक पर पक्की सड़कों से गुजर रहे हैं, उन्हें यह सोचना चाहिए कि यह बदलाव किसके नेतृत्व में आया। राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को शर्म करनी चाहिए। बिहार की जनता प्रधानमंत्री और उनकी माता के अपमान को कभी भूलने वाली नहीं है। यह गाली बिहार और भारत की अस्मिता को दी गई है। इसका हिसाब जनता आने वाले समय में जरूर लेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News