Xlri Cricket Tournament Concluded : एक्सएल स्ट्राइकर्स व जेडीसीए की टीम बनी चैंपियन
जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (एक्स फैक्ट 2026) के तीसरे संस्करण का समापन एक्सएलआरआइ ग्राउंड में हुआ. महिला वर्ग के फाइनल में एक्सएल स्ट्राइकर्स की टीम ने लोयोला एलुमनी को 30 रन से हराकर खिताब जीता. संध्या सिंह (45 रन व एक विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच रही. तीसरे स्थान के मुकाबले में एक्सएल ग्लाइडर्स ने एक्सएल स्टनर्स को 19 रन से हराया. पुरुष वर्ग के फाइनल में जेडीसीए(जमशेदपुर डेंटल क्रिकेट एसोसिएशन) की टीम ने विंटेज वॉरियर्स (डीटीडीसी ) को 8 रन से हराकर खिताब जीता. विवेक (97 रन) प्लेयर ऑफ द मैच रहे. तीसरे स्थान के मैच में लोयोला एलुमनी एसोसिएशन ने एक्सएलआरआइ बीएम -एचआरएम को 4 विकेट से हराया. प्रतियोगिता में 12 पुरुष टीमों और 4 महिला टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता से जुटाई गई राशि को सामाजिक एवं परोपकारी कार्यों के लिए दान स्वरूप दिया गया. ये हुए पुरस्कृत •प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (पुरुष): सूरज भान सिंह (जेडीसीए ) •प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (महिला): नव्या (एक्सएल ग्लाइडर्स) •सर्वाधिक छक्के (पुरुष): सूरज भान सिंह (जेडीसीए ) •सर्वाधिक छक्के (महिला): कनिका (एसएल स्टनर्स) •फेयर प्ले अवॉर्ड: एक्सएल पैंथर्स •बेस्ट डिसिप्लिन्ड टीम: एक्सएल ईगल्स •स्पिरिट फॉर द गेम: एक्सएल टाइगर्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Xlri Cricket Tournament Concluded : एक्सएल स्ट्राइकर्स व जेडीसीए की टीम बनी चैंपियन appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0