NOU में MCA के एडमिशन की तारीख बढ़ी:छात्रों की मांग पर कुलपति ने लिया फैसला, 8 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे स्टूडेंट्स

Aug 2, 2025 - 08:30
 0  0
NOU में MCA के एडमिशन की तारीख बढ़ी:छात्रों की मांग पर कुलपति ने लिया फैसला, 8 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे स्टूडेंट्स
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने MCA पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की है। विश्वविद्यालयों के परीक्षा परिणामों में देरी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। मूल रूप से 30 जुलाई को समाप्त होने वाली आवेदन की अंतिम तिथि के कारण कई इच्छुक अभ्यर्थी चिंतित थे। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं होने के कारण सैकड़ों छात्र आवेदन देने में असमर्थ थे। छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अभय कुमार सिंह और कुलपति महोदय से मुलाकात कर इस समस्या को रखा था। छात्रों का कहना था कि परिणाम की अनुपस्थिति में वे अपनी योग्यता प्रमाणित करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। छात्रों की परेशानी को समझते हुए लिया फैसला कुलपति प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने छात्रों की समस्या को समझते हुए तत्काल निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में आने वाली अप्रत्याशित बाधाओं के कारण छात्रों को नुकसान नहीं उठाना चाहिए। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक योग्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कुलसचिव प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया कि MCA प्रवेश परीक्षा 12 अगस्त 2025 को बी.एन. कॉलेज, अशोक राजपथ, पटना में आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी और अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए परीक्षा केंद्र, तिथि और समय की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रहा है। रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता आईटी कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरनाथ पांडेय ने इस पाठ्यक्रम की उपयोगिता पर कहा कि MCA एक पूरी तरह से रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम है। आज के डिजिटल युग में इस क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि राज्य भर से छात्रों में इस पाठ्यक्रम के प्रति काफी रुझान देखा जा रहा है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय की शुल्क संरचना अत्यंत छात्र-हितैषी है। द्विवर्षीय MCA पाठ्यक्रम के लिए छात्रों से प्रति वर्ष केवल 20,000 रुपए और छात्राओं से मात्र 15,000 रुपए शुल्क लिया जाता है। यह शुल्क निजी संस्थानों की तुलना में काफी कम है, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों के छात्र भी गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। MCA पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के पास BCA, BA, BSc या BCom की डिग्री होनी आवश्यक है। महत्वपूर्ण शर्त यह है कि उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट या स्नातक स्तर पर गणित विषय अवश्य पढ़ा हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News