NDA सांसद ने राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर कसा तंज:कटिहार में प्रदीप सिंह बोले- जनता को गुमराह कर रहे महागठबंधन के नेता

Aug 25, 2025 - 00:30
 0  0
NDA सांसद ने राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर कसा तंज:कटिहार में प्रदीप सिंह बोले- जनता को गुमराह कर रहे महागठबंधन के नेता
रवि झा कटिहार अररिया से एनडीए (बीजेपी) सांसद प्रदीप कुमार सिंह आज कटिहार पहुंचे जहां उन्होंने कटिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को राजनीतिक स्टंट बताया है। जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है वह ऐसे नेता द्वारा फैलाई जा रहे झूठ को भली भांति समझ चुकी है। कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। इस यात्रा से बिहार में उनकी दाल नहीं गलने वाली है । राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को कहीं कोई फायदा नहीं पहुंचने वाला है। सांसद ने कहा कि वह सीमांचल से जुड़े मुद्दों को लगातार संसद में उठा रहे हैं। वह इन मुद्दों के समाधान के लिए प्रयासरत हैं। ....SIR का मुद्दा कांग्रेस ने पैदा किया कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुद्दा नया नहीं है। यह मुद्दा कांग्रेस ने ही पैदा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं। ...झूठ फैलाने वालों को वोट की ताकत से जनता ने दिया जवाब सांसद ने पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता ने अपने चुनावी भाषण में जनता के बीच उन्हें गुमराह करते हुए तब भी कहा था कि संविधान खतरे में है और आरक्षण खत्म होगा जैसे झूठ फैलाए गए थे। लेकिन झूठ फैला कर भ्रमित करने वाले इन जुमलेबाजों और महाठगबंधन को जनता ने वोट की ताकत से इसका जवाब दिया था। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता विकास के मुद्दों पर भी वोट करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News