पूर्णिया में ससुराल में EPFO के सेक्शन ऑफिसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने अपनी ही बहू-बेटे के सास-ससुर और साले पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि बेटा घर आकर बहू से जुड़े राज खोलने वाला था, बहू को इस बात की भनक लग गई थी, इसी वजह से उसकी गला दबाकर हत्या की गई। मर्डर को सुसाइड में बदलने की कोशिश की। घटना जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के बैदरा गांव की है, जहां अपने ससुराल में मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव वार्ड नंबर 12 निवासी राजेन्द्र प्रसाद विश्वास के बेटे अमित कुमार (33) के रूप में हुई है। अमित कुमार गुजरात में EPFO के सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। गले पर काले निशान मृतक के पिता राजेन्द्र प्रसाद विश्वास ने बताया कि 2 साल पहले ही 24 नवंबर 2023 को अमित की शादी टिकपट्टी थाना क्षेत्र के बैदरा गांव निवासी प्रकाश कुमार मंडल की बेटी प्रिया कुमारी 28 से हुई थी। इसके बाद से बहू बेटे के साथ गुजरात में ही रहती थी। बीते 8 अगस्त को रक्षाबंधन को लेकर बेटा बहू को लेकर गुजरात से अपने ससुराल टीकापट्टी आया था। आज सुबह फोन आया कि अमित की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। हम अमित के ससुराल पहुंचे। बेटे के ससुराल आने पर पर देखा कि अमित का शव आंगन के बरामदे में रखा हुआ है और उसके गले में गहरे काले निशान हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ससुराल वालों ने अमित की बेहरमी से गला दबाकर हत्या कर दी है। बेटा बहू के साथ खुश नहीं था पिता ने कहा कि बेटा बहू के साथ खुश नहीं था। बहू अक्सर बेटे से झगड़ा करती थी। शादी के बाद से उसने हमे बेटे से दूर कर दिया था। वो बेटे को हमारे पास भी नहीं आने देती थी। ऐसा करने पर उसका साथ छोड़कर मायके चले जाने की धमकी देती थी। बेटे ने महीने भर पहले फोन पर कहा था कि उसे बहू से जुड़े कुछ राज खोलनी है। बात कुछ ऐसी है कि वो फोन पर नहीं बता सकता। बहू को इस बात की भनक लग गई थी। वो बहू के मायके से जल्द ही घर आने वाला था। मगर इससे पहले ही बहू प्रिया ने अपने पिता, मां और साले के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मर्डर को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की। पूर्णिया पुलिस से मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई हो। अमित की मौत कैसे हुई, पता नहीं मृतक की पत्नी प्रिया देवी ने बताया कि बीते शनिवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। अमित मेरे साथ ही सोया हुआ था, सुबह करीब साढ़े 4 बजे नींद खुली तो अमित बिस्तर पर नहीं था। काफी खोजबीन के बाद अमित दूसरे रूम में मृत अवस्था में पाया गया। उसके गले में दुपट्टा का फंदा लगा हुआ था और वह बेड पर पड़ा था। अमित की मौत कैसे हुई उन्हें कुछ पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही घटना की सूचना मिलते ही टिकापट्टी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH भेज दिया। मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रुपौली के विधायक शंकर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। रूपौली थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि मृतक के पिता ने बहू प्रिया कुमारी, बेटे के ससुर प्रकाश कुमार मंडल, सास शालिनी देवी और साले मिलिंद कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।