7.3 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन:भागलपुर में JDU विधायक बोले- साल 2025 में फिर से बनेगी नीतीश कुमार की सरकार

Aug 26, 2025 - 16:30
 0  0
7.3 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन:भागलपुर में JDU विधायक बोले- साल 2025 में फिर से बनेगी नीतीश कुमार की सरकार
सुल्तानगंज के जदयू विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने नीतीश कुमार की सरकार की 2025 के विधानसभा चुनाव में वापसी का दावा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 7.3 लाख रुपए की लागत से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क सुल्तानगंज नगर परिषद के वार्ड-7 के मिर्जागांव के डमखोलिया टोला में बनाई गई है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास काम लगातार जारी हैं। उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन में 1100 रुपए दिए जा रहे हैं। साथ ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। कई एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ अलका चौधरी और लोजपा युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू युवा नगर अध्यक्ष इंजीनियर सुजीत कुमार और रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चन्द्रवंशी समेत कई एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे। सुल्तानगंज के विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने बताया कि लगातार विधायक क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है और जो अधूरा है उसे पूरा किया जाएगा। साथ ही एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से गरीबों को वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन योजना में 11सौ रुपए और बिजली 125 यूनिट फ्री के बारे मे लोगों को फायदा लेने की जानकारी दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News