70 साल के हुए सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार:गयाजी में समर्थकों के साथ काटा केक, बोले- अंतिम सांस तक बिहार की सेवा करता रहूंगा
गयाजी के नगर विधायक सह बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का 70वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम काशीनाथ मोड़ स्थित होटल सम्राट में आयोजित हुआ। जिसमें बीजेपी के नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने डॉ. प्रेम कुमार को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति-चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह दिन मेरे लिए अविस्मरणीय है। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि आप सभी के सहयोग, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। मैंने अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया है। अंतिम सांस तक बिहार की सेवा करता रहूंगा। पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने दी बधाई मौके पर मौजूद लोगों ने डॉ. कुमार के राजनीतिक और सामाजिक योगदान की सराहना की। उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इनमें फुटपाथ विक्रेता संघ, भाजपा (पूर्वी), तीर्थ पुजारी संघ, ब्राह्मण जागृति मंच, महाराणा विचार मंच, अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, वैश्य महासभा, बुनकर सेवा समिति, चित्रगुप्त कायस्थ परिवार, परशुराम एकता मंच, यादव सेवा समिति, रविदास सेवा समिति सहित मालाकार, प्रजापति, लहरी, दांगी, हलवाई, बढ़ई, विश्वकर्मा, नाई, ठठेरा और पटवा समाज के प्रतिनिधि शामिल रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0