1.04 लाख के 595 बोतल कोरेक्स खांसी की दवा बरामद:सहरसा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर RPF और उत्पाद विभाग की कार्रवाई

Sep 3, 2025 - 16:30
 0  0
1.04 लाख के 595 बोतल कोरेक्स खांसी की दवा बरामद:सहरसा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर RPF और उत्पाद विभाग की कार्रवाई
सहरसा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और उत्पाद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित खांसी की दवा कोरेक्स बरामद की है। प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर मिले 5 बैग से कुल 595 बोतल कोरेक्स कफ सिरप जब्त की गई हैं। RPF पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार अपने स्टाफ के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। उत्पाद विभाग की सहायक अवर निरीक्षक नेहा कुमारी भी अपनी टीम के साथ मौजूद थीं। रात 9:54 बजे ट्रेन नंबर 18626 प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंची। एस्कॉर्ट पार्टी से जानकारी लेने के बाद टीम ने जांच शुरू की। फुट ओवरब्रिज के नीचे मिले 5 लावारिस बैग फुट ओवरब्रिज के नीचे 5 लावारिस बैग मिले। यात्रियों से पूछताछ के बाद भी बैग के मालिक का पता नहीं चला। गवाहों की मौजूदगी में बैग खोले गए। एक बड़े बैग में 195 बोतलें और बाकी 4 बैग में 100-100 बोतलें थीं। प्रत्येक बोतल 100 एमएल की प्रत्येक बोतल 100 एमएल की है। एक बोतल की कीमत 175.43 रुपए है। बरामद दवा की कुल मात्रा 59,500 एमएल और कीमत 1,04,380.85 रुपए है। जब्त की गई प्रतिबंधित दवा को उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई के लिए ले गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News