पटना पूर्वी SP ने अगमकुआं, लहसुना, रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अलग अलग तीन मामलों का खुलासा किया है। इस मामले में कुल 4 अपराधी पकड़े गए हैं। पहला मामला अगमकुआं इलाके के TOP के पास का है। पूर्वी SP ने बताया कि छोटी पहाड़ी पोस्ट के पास एक संदिग्ध को पैदल जाते देखा गया। संदेह होने के आधार पर पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार ने उन्हें रुकने के लिए कहा। लेकिन वो भागने लगें। जिसके बाद दौड़कर उन्हें पकड़ा लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन दो और एक फोन बरामद किया गया है। इनका नाम आदित्य कुमार (30) है, जो बेगूसराय के रहने वाले हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया है कि 35000 रुपए में हथियार खरीदे थे। इनके दोस्त पीयूष की हत्या 22 अगस्त को हुई थी। इसके बाद से हथियार लेकर घूम रहे थे। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूछताछ जारी है। वर्ष 2018 में भी आर्म्स एक्ट के मामले में ये जेल जा चुके हैं। लहसुना थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पिस्टल मिली SP ने बताया कि लहसुना थाना क्षेत्र नियामतपुर मुसहरी में अवैध हथियार रखने की सूचना मिली। इसके आधार पर थानेदार खुशबू कुमारी छापेमारी की। इस दौरान मंटू मांझी के घर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। मंटू मांझी ने पूछताछ में बताया है कि शराब का कारोबार करते हैं। इसी के लिए कट्टा पास में रखा था। क्योंकि अक्सर दूसरे तस्करों के गुट से लड़ाई झगड़े के डर बने रहते थे। रामकृष्णा नगर इलाके से दो तस्कर गिरफ्तार रामकृष्णा नगर इलाके से दो शराब तस्कर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से तकरीबन 1869 बोतल शराब बरामद हुई है। यूपी से शराब की ढुलाई कर के बिहार खेप लाई जा रही थी। इस बार डिलीवरी अमरदीप नगर पटना में देनी थी। इससे पहले पकड़े गए।