शिवहर में भीम आर्मी की बैठक:हर मोहल्ले में सावित्रीबाई पुस्तकालय खुलेगा, अंबेडकर पाठशाला की तर्ज पर होगा संचालन

Aug 25, 2025 - 12:30
 0  0
शिवहर में भीम आर्मी की बैठक:हर मोहल्ले में सावित्रीबाई पुस्तकालय खुलेगा, अंबेडकर पाठशाला की तर्ज पर होगा संचालन
शिवहर जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बागी कौशल कुमार प्रियदर्शी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से अंबेडकर पाठशाला की तर्ज पर हर मोहल्ले में सावित्रीबाई पुस्तकालय की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। इन पुस्तकालयों का उद्देश्य लोगों को महापुरुषों और इतिहास से जोड़ना है, ताकि वे महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर सकें। बैठक में सर्वसम्मति से एक अहम निर्णय लिया गया। अंबेडकर पाठशाला की तर्ज पर अब हर मोहल्ले में सावित्रीबाई पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। जैसे अंबेडकर पाठशाला का उद्देश्य बच्चों को महापुरुषों के बारे में शिक्षित करना है, वैसे ही सावित्रीबाई पुस्तकालय का लक्ष्य लोगों को महापुरुषों और इतिहास से जोड़ना है। इन पुस्तकालयों के माध्यम से लोग महापुरुषों द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण कर सकेंगे। बैठक में जिला प्रभारी सुनील कुमार रंजन, जिला सचिव राकेश बैठा, जिला कोषाध्यक्ष उमेश अंबेडकर, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष रजनीश अंबेडकर, तरियानी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News