वन रक्षा बंधन सह युवा दिवस पर्यावरण मेला में जुटे ग्रामीण

Jan 13, 2026 - 06:30
 0  0
वन रक्षा बंधन सह युवा दिवस पर्यावरण मेला में जुटे ग्रामीण

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

गूंगानाला ठुठंगीजीरा में सोमवार को युवा दिवस पर वन रक्षा बंधन सह युवा दिवस पर्यावरण मेला का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने सखुआ के पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उसकी आजीवन सुरक्षा का संकल्प लिया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, रांची विवि के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अमर कुमार चौधरी, जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव जलेश्वर महतो, दिनेश महतो, पंकज लाल, प्रणव वर्मा सहित आयोजन समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने वन देवता की पूजा की और वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधा. इससे पहले स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अजय देवघरिया के शानदार एंकरिंग व नागपुरी कलाकार इग्नेश, पूनम व सरीता बड़ाइक के गानों पर लोग देर रात तक झूमते रहे. मौके पर संचालन समिति के अध्यक्ष धनीराम महतो, अजय मुंडा, लालमोहन मुंडा, जगेश्वर महतो, कपिल महतो, सुखनाथ महतो, संदीप महतो, मुकेश महतो, रूपचंद भोगता, मुखिया हिरदु उरांव, पंसस संजोती देवी, छोटेलाल महतो, संजय महतो, लखींद्र महतो, सेवकराम महतो, प्रभुदयाल महतो, विकास महतो, अमित महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post वन रक्षा बंधन सह युवा दिवस पर्यावरण मेला में जुटे ग्रामीण appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief