SIR में आधार-राशन कार्ड को मान्यता खिलाफ माले का प्रदर्शन:कैमूर में भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने की मांग, कहा-मांगें पूरी नहीं हुईं तो करेंगे आंदोलन

Aug 8, 2025 - 16:30
 0  0
SIR में आधार-राशन कार्ड को मान्यता खिलाफ माले का प्रदर्शन:कैमूर में भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने की मांग, कहा-मांगें पूरी नहीं हुईं तो करेंगे आंदोलन
कैमूर के भभुआ शहर में माले के कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक से समाहरणालय तक पैदल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि सरकार द्वारा लाई गई एसआईआर में आधार कार्ड और राशन कार्ड को मान्यता दी जाए। माले के सचिव रंग लाल पासवान ने बताया कि उनकी अन्य प्रमुख मांगों में भूमिहीन परिवारों को 10 डिसमिल बासगीत जमीन देना और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान खेती के सीजन में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और उन्हें ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। जनता की आजादी खत्म करना चाहती है सरकार प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार एसआईआर के माध्यम से जनता की आजादी खत्म करके बिहार की सत्ता में वापस आना चाहती है। पासवान ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी मांगों के समर्थन में पार्टी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News