13 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल बने समारोह में आकर्षण का केंद्र

Aug 2, 2025 - 04:30
 0  0
13 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल बने समारोह में आकर्षण का केंद्र
जहानाबाद| जिले के 39वें जिला सृजन दिवस के अवसर पर जिले के सभी सातों प्रखंडों के अलावा नगर पंचायतों में शुक्रवार को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें आमजनों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुल 13 विभागों द्वारा जन-जागरूकता के लिए स्टॉल लगाए गए। स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छता संबंधित योजनाओं की जानकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित परामर्श, निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूची अद्यतन हेतु प्रपत्र 6, 7, 8 का ऑन-स्पॉट आवेदन, राजस्व विभाग द्वारा दाखिल-खारिज, म्युटेशन संबंधी मार्गदर्शन, श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा असंगठित श्रमिक पंजीकरण की सुविधा, जीविका समूहों द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं जीविका नर्सरी के माध्यम से पौधों का प्रदर्शन व वितरण, आईसीडीएस द्वारा पोषण व मातृ-शिशु स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी, पशुपालन विभाग द्वारा पशु टीकाकरण व डेयरी सहायता, पीएचईडी द्वारा निःशुल्क जल गुणवत्ता जांच, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श, शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति, निपुण भारत मिशन व नामांकन अभियान, आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड व वितरण प्रणाली की जानकारी तथा मनरेगा द्वारा परिसंपत्ति निर्माण, भुगतान एवं कार्य योजना पर आधारित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इन स्टॉलों पर आए नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया। जीविका स्टॉल में विशेष आकर्षण उनके द्वारा निर्मित उत्पाद एवं नर्सरी से वितरित पौधे रहे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक खरीदा और ग्रहण किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News