सहरसा में युवक देशी कट्टा,9 कारतूस के साथ अरेस्ट:बनमा ईटहरी पुलिस ने अवैध हथियार अभियान में दबोचा

Oct 21, 2025 - 00:30
 0  0
सहरसा में युवक देशी कट्टा,9 कारतूस के साथ अरेस्ट:बनमा ईटहरी पुलिस ने अवैध हथियार अभियान में दबोचा
सहरसा के बनमा ईटहरी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और नौ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर की कार्रवाई एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियारों की बरामदगी और अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि रसलपुर गांव में एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में बनमा ईटहरी थाना पुलिस और CAPF की संयुक्त टीम ने तुरंत छापेमारी की। पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान रसलपुर निवासी पंकज कुमार (वार्ड नंबर-06) के रूप में हुई। आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज तलाशी के दौरान, पुलिस ने पंकज कुमार के घर से एक देशी कट्टा और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए। बरामद हथियारों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में बनमा ईटहरी थाना में आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है (कांड संख्या-157/2025)। छापेमारी दल में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक भोलानाथ गौड़, थाना सशस्त्र बल और CAPF टीम के सदस्य शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News