खगड़िया के सातों प्रखंडों के बाजारों में सोमवार को दीपावली और काली पूजा की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बाजारों में लोगों की चहल-पहल शुरू हो गई, जिससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बनी। बाजारों में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, सजावटी सामानों, दीयों और पटाखों की बिक्री चरम पर रही। बच्चों में पटाखों को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर रही है। दुकानदार गुंजन कुमार पंडित ने बताया कि लोगों ने जमकर खरीदारी की है, जिससे व्यापारी वर्ग खुश है। कृष्णकांत झा ने कहा कि चुनावी माहौल के बावजूद दीपावली के उत्सव ने चुनावी सरगर्मी को कुछ समय के लिए कम कर दिया है। पर्व के बाद चुनावी गतिविधियां फिर तेज होंगी। सभी दुकानदारों ने लक्ष्मी पूजा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। देर रात बाजारों में मां लक्ष्मी की आराधना की जाएगी। इसके साथ ही, कई स्थानों पर मां काली के मंदिरों में प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं। दीपावली और काली पूजा के अवसर पर कई गांवों में मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। रात में आसमान में जगमगाते दीपों और आतिशबाजी से पूरा वातावरण उल्लास से भर गया। त्योहार के कारण फल, सब्जी और मिठाई के दामों में भी वृद्धि दर्ज की गई। इसके बावजूद लोगों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह बना रहा। कुल मिलाकर, खगड़िया में दीपों का यह पर्व रोशनी, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।