दीवाली पर पटाखों की दुकान में ग्राहकों की भीड़:दुकानदारों बोले- अच्छी बिक्री हो रही, उत्साह के साथ हो रही खरीदारी

Oct 21, 2025 - 00:30
 0  0
दीवाली पर पटाखों की दुकान में ग्राहकों की भीड़:दुकानदारों बोले- अच्छी बिक्री हो रही, उत्साह के साथ हो रही खरीदारी
गया शहर का जीबी रोड स्थित पटाखा बाजार दीपावली के अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी और पटाखों की आवाज से गुलज़ार है। बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे कुछ दुकानों पर ग्राहकों को खरीदारी के लिए इंतजार भी करना पड़ रहा है। इस बार दुकानदारों के चेहरों पर भी उत्साह साफ दिख रहा है। बाज़ार में बच्चों को फुलझड़ी, अनार और चकरी खरीदते देखा जा रहा है। बड़े लोग सजावटी लाइटें और दीयों की खरीदारी में व्यस्त हैं। दीपावली के लिए लोग अपने घरों को सजाने और पर्व मनाने के लिए आवश्यक सामग्री खरीद रहे हैं। पटाखा दुकान के प्रोपराइटर मोहम्मद चांद ने बताया कि इस बार बाजार में अच्छी बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा, "पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री काफी बढ़ी है। लोग उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं।" ग्रीन पटाखे भी उपलब्ध कराए गए बाजार में फुलझड़ी, रॉकेट और अनार जैसे पारंपरिक पटाखों के साथ-साथ ग्रीन पटाखों की भी विशेष मांग है। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, कई दुकानों पर कम धुआं और आवाज़ करने वाले ग्रीन पटाखे भी उपलब्ध कराए गए हैं। दीपावली के अवसर पर बाज़ार को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है, जिससे पूरा इलाका जगमगा उठा है। शाम होते ही लोग अपने परिवारों के साथ खरीदारी का आनंद लेने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं, जिससे नाजों बाजार में दीपावली की रौनक चरम पर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News