बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अररिया जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र के नामांकन केंद्र पर सोमवार को एक घटना सामने आई। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सिकटी सीट से उम्मीदवार के प्रस्तावक शुक्रानंद चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन हुई। पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस ने शुक्रानंद चौधरी को गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत जारी कोर्ट वारंट के आधार पर हिरासत में लिया। पलासी थाने की पुलिस इस मामले में उनसे गहन पूछताछ कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह केवल कानूनी प्रक्रिया का पालन है। पलासी थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया, "शुक्रानंद चौधरी पर NBW के तहत कोर्ट से वारंट जारी है। कोर्ट वारंट के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।" यह घटना बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान हुई है। चुनाव आयोग ने 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान की घोषणा की थी, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आने थे। अररिया जिला, जो सीमांचल क्षेत्र का हिस्सा है, राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण रहा है। 2020 के चुनाव में सिकटी सीट पर बीजेपी के विजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की थी, जबकि अररिया विधानसभा सीट कांग्रेस के अबिदुर रहमान के पास है। इस बार बीजेपी ने सिकटी से मंडल को फिर मैदान में उतारा है, और कांग्रेस ने अररिया से अबिदुर रहमान को नामित किया है। VIP जैसी छोटी पार्टियां बाढ़, बेरोजगारी और सीमांचल की उपेक्षा जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।