रण कौशल प्रताप सिंह ने लौरिया से किया नॉमिनेशन:बेतिया में बोले-विकसित,शिक्षित और आत्मनिर्भर विधानसभा बनाना लक्ष्य
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लौरिया सीट पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। सोमवार को रण कौशल प्रताप सिंह ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चुनाव चिन्ह पर लौरिया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक, पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन से पहले एक रोड शो भी निकाला गया, जिसमें "वीआईपी ज़िंदाबाद" और "लौरिया बोले रण कौशल फिर से" जैसे नारे लगाए गए। चुनाव सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद रण कौशल प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य लौरिया को एक विकसित, शिक्षित और आत्मनिर्भर विधानसभा बनाना है। उन्होंने जोर देकर कहा, "यह चुनाव सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए है। लौरिया की जनता वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित रही है, अब समय आ गया है कि विकास को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए।"सिंह ने अपने चुनावी एजेंडे का विस्तार करते हुए बताया कि वे क्षेत्र की सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और कृषि ढांचे को मजबूत करने पर काम करेंगे। रोजगार और प्रशिक्षण केंद्र खोलने प्राथमिकता उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण केंद्र खोलने को अपनी प्राथमिकता बताया। रण कौशल प्रताप सिंह ने कहा कि वे राजनीति में केवल वादे नहीं, बल्कि विकास की बात करते हैं। उन्होंने यह भी कहा, "मैं लौरिया की जनता से किए हर वादे को निभाने आया हूं। यह मेरा नहीं, जनता का चुनाव है।"पार्टी के जिला अध्यक्ष ने रण कौशल प्रताप सिंह को एक कर्मठ और स्वच्छ छवि वाला नेता बताया, जिन्होंने हमेशा जनता के बीच रहकर काम किया है। युवाओं को करेंगे प्रेरित उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी का उद्देश्य समाज के हर तबके को बराबरी का हक दिलाना और युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।स्थानीय लोगों ने रण कौशल प्रताप सिंह के नामांकन को एक सकारात्मक कदम बताया। उनका कहना था कि, वे एक जमीनी नेता हैं जो लोगों की समस्याओं को करीब से समझते हैं। उनके चुनाव मैदान में उतरने से लौरिया सीट पर मुकाबला अब और अधिक प्रतिस्पर्धी हो गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0