औरंगाबाद के दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन काफी भीड़ देखने को मिली। अलग-अलग दल के कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। गोह विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अमरेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। समर्थकों के साथ दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ अमित राजन के सामने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। अमरेंद्र कुशवाहा वर्तमान में राजद के जिलाध्यक्ष हैं। इस बार पार्टी ने गोह की सीट पर बदलाव करते हुए सिटिंग विधायक भीम सिंह का टिकट काटकर अमरेंद्र कुशवाहा पर भरोसा जताया है। उन्हें रविवार की देर रात राजद का सिंबल मिला था। अनुमंडल कार्यालय परिसर में समर्थकों ने नारेबाजी कर उनका स्वागत किया। ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने किया नामांकन ओबरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी व वर्तमान विधायक ऋषि कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रणव कुमार के सामने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। नामांकन के दौरान परिसर में राजद समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। ऋषि कुमार ने कहा कि वे महागठबंधन की नीतियों पर जनता का विश्वास कायम रखने के लिए फिर से मैदान में उतरे हैं। जन सुराज पार्टी के सुधीर शर्मा ने ओबरा से किया नामांकन जन सुराज पार्टी की ओर से राज्य चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक सुधीर शर्मा ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। वे समर्थकों के साथ दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रणव कुमार के सामने नामांकन किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी जनता की वास्तविक भागीदारी और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।