गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर महागठबंधन के 2 प्रत्याशी आमने-सामने:अंदरूनी खींचतान सामने आई, नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम नहीं लिया वापस

Oct 20, 2025 - 20:30
 0  0
गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर महागठबंधन के 2 प्रत्याशी आमने-सामने:अंदरूनी खींचतान सामने आई, नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम नहीं लिया वापस
प्रथम चरण के मतदान से पहले दरभंगा की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर महागठबंधन के अंदर विवाद सामने आ गया है। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख बीत जाने के बाद यह साफ हो गया कि अब इस सीट पर महागठबंधन के दो प्रत्याशी आमने-सामने होंगे। आरजेडी के टिकट पर नामांकन करने वाले अफजल अली खान ने अपना नाम वापस नहीं लिया है, जबकि वीआईपी पार्टी की ओर से संतोष सहनी, जो वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, मैदान में हैं। इस तरह गौड़ाबौराम में अब एक ही गठबंधन के दो उम्मीदवार आमने-सामने होंगे, जिससे महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई है। नामांकन के समय से ही मचा था बवाल बता दें कि नामांकन के दौरान ही इस सीट पर बवाल मच गया था। पहले आरजेडी के अफजल अली खान ने लालटेन चिन्ह पर नामांकन कराया था। बाद में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच बातचीत के बाद यह सीट वीआईपी को दे दी गई। अंतिम दिन वीआईपी ने इस सीट से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया। बावजूद इसके अफजल अली खान ने नाम वापस नहीं लिया। राष्ट्रीय जनता दल से ही चुनाव लडूंगा नाम वापसी की अंतिम तारीख गुजरने के बाद जब अफजल अली खान से बात की गई, तो उन्होंने कहा- “मैं राष्ट्रीय जनता दल से ही चुनाव लड़ूंगा। मुझे टिकट पार्टी ने दिया है और मैंने आरजेडी के सिंबल लालटेन पर ही नामांकन किया है। मुझे किसी टिकट रद्द करने की जानकारी नहीं मिली है।”उन्होंने आगे कहा, “हमारा मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव या गठबंधन के किसी भी साथी से कोई मतभेद नहीं है। यह एक दोस्ताना लड़ाई होगी। तेजस्वी यादव मेरे प्रचार में जरूर आएंगे। हम सब इंडिया गठबंधन के हिस्से हैं, आगे जाकर हम तय करेंगे कि क्षेत्र के लिए कौन उपयोगी है।” आरजेडी ने अफजल का दावा ठुकराया आरजेडी ने अफजल का दावा ठुकराया था। आरजेडी के प्रदेश महासचिव (मुख्यालय प्रभारी) मुकुंद सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा को पत्र 17 अक्टूबर को भेजकर स्पष्ट किया था कि गौड़ाबौराम सीट इंडिया गठबंधन की ओर से वीआईपी पार्टी को दी गई है। लेटर में लिखा गया है कि आरजेडी ने इस सीट से किसी भी प्रत्याशी को अधिकृत नहीं किया है और न ही पार्टी के चुनाव चिन्ह लालटेन पर किसी को चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई है। उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस संबंध में यदि कोई दावा या आवेदन आए तो उसे अमान्य माना जाए। गौड़ाबौराम में अब गठबंधन की अंदरूनी लड़ाई दिलचस्प नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब यह तय है कि गौड़ाबौराम में महागठबंधन के भीतर ही असली जंग देखने को मिलेगी। अफजल अली खान और संतोष सहनी दोनों मैदान में हैं, और दोनों अपने-अपने तरीके से खुद को असली गठबंधन प्रत्याशी बताने की कोशिश में जुट गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस सीट पर “दोस्ताना लड़ाई” के नाम पर महागठबंधन को नुकसान हो सकता है, जबकि भाजपा और अन्य दलों के लिए यह स्थिति राजनीतिक रूप से लाभकारी साबित हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News