शिवहर में बारिश से सड़क पर जलजमाव:अशोगी बाजार के पास 400 मीटर क्षेत्र में 3 फीट तक पानी भरा, दो हजार लोग प्रभावित

Sep 10, 2025 - 12:30
 0  0
शिवहर में बारिश से सड़क पर जलजमाव:अशोगी बाजार के पास 400 मीटर क्षेत्र में 3 फीट तक पानी भरा, दो हजार लोग प्रभावित
बिहार के शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अशोगी बाजार के पास मुख्य सड़क पर करीब 400 मीटर तक 2 से 3 फीट पानी भर गया है। इस जलजमाव के कारण बराही जगदीश पंचायत के वार्ड संख्या 10 और 11 के लगभग दो हजार लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। सड़क पर पानी भरने से विशेषकर महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय तक पानी जमा रहने से यह दूषित हो सकता है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द जलनिकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News