भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष का गोपालगंज में शंखनाद:तेजस्वी सूर्या बोले- NDA बिहार की तस्वीर बदल रही, 50 लाख युवाओं को मिला रोजगार, अगले 5 साल में 1 करोड़ का लक्ष्य
गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में बुधवार को आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शिरकत की। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सूर्या ने कहा कि, NDA बिहार की तस्वीर बदल रही है। बिहार अब देश की आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कांग्रेस की तीन साल पुरानी सरकार ने राज्य की स्थिति खराब कर दी है। NDA ने अपने बादे के अनुरूप किया कार्य बिहार के पहले भाजपा युवा शंखनाद सम्मेलन में सूर्या ने युवाओं से एनडीए के समर्थन में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। लालू ने नौकरी के बदले रिश्तेदारों से जमीन ली राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सूर्या ने कहा कि, ये नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में गरीबी और पिछड़ापन राजद शासनकाल की देन है। उन्होंने कहा कि, लालू प्रसाद यादव ने नौकरी देने के बदले रिश्तेदारों से जमीन ली, जिस मामले में वे जेल भी गए और जांच चल रही है। सूर्या ने तेजस्वी यादव की ‘माई-बहन योजना’ पर भी कटाक्ष किया। सूर्या ने कहा कि, यह योजना पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। “जब वे सत्ता में थे, तब जनता के लिए कोई काम नहीं किया। अब फर्जी योजनाओं के नाम पर फॉर्म भरवाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मेरी सलाह है कि, लोग इससे बचकर रहें। उन्होंने कहा बिहार में गरीबी और पिछड़ापन राजद शासनकाल की देन है। लालू और तेजस्वी यादव के गृह जिले में सबसे ज्यादे युवा रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। गोपालगंज के युवा बिहार में सबसे अधिक ऊर्जावान गोपालगंज के युवा बिहार में सबसे अधिक ऊर्जावान होकर भी खाड़ी देश मे रोजगार के लिए जा रहे हैं। उन्होंने चार माह पूर्व तेजस्वी के पुत्र को लेकर निशाना साधा कि राजद उसका भी राज्याभिषेक हो चुका है। NDA के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार की जीत पर जाहिर की खुशी उन्होंने कहा कि, अमित शाह बूथ स्तर के कार्यकर्ता से आज गृह मंत्री तक पहुंचे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को मौका देती जबकि राजद कांग्रेस परिवार को आगे बढ़ाने में परेशान रहती हैं। इस दौरान उन्होंने एनडीए के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए तेजस्वी सूर्या ने इसे एनडीए की बड़ी उपलब्धि बताया और विजयी उम्मीदवार को शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0