सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी डिजाइन की मिली ट्रेनिंग ​​​​​​​:निःशुल्क सर्जना निखार शिविर कार्यक्रम संपन्न, प्रतिभागियों को मिला प्रमाणपत्र

Sep 10, 2025 - 20:30
 0  0
सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी डिजाइन की मिली ट्रेनिंग ​​​​​​​:निःशुल्क सर्जना निखार शिविर कार्यक्रम संपन्न, प्रतिभागियों को मिला प्रमाणपत्र
दरभंगा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित सर्जना निखार शिविर का भव्य समापन समारोह सह प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलन और स्वागत गान के साथ हुई। इसके बाद प्रशिक्षक मंडल ने शिविर की संपूर्ण गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस सर्जना निखार शिविर में छात्राओं को सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी डिजाइन, पेंटिंग, हस्तशिल्प और अन्य लघु कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर और कौशलयुक्त बनाना रहा, ताकि वे भविष्य में समाज में सशक्त भूमिका निभा सकें। शिविर 2006 से लगातार दरभंगा में आयोजित हो रहा मुख्य अतिथि मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह शिविर 2006 से लगातार दरभंगा में आयोजित हो रहा है और अब तक हजारों छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि "कौशल आधारित प्रशिक्षण से लड़कियां अपनी आजीविका स्वयं अर्जित करने में सक्षम होती हैं। यह शिविर बेटियों के भविष्य को संवारने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक कौशल भी जरूरी कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि ऐसे कौशल प्रशिक्षण शिविर शिक्षा के साथ-साथ जीवनोपयोगी ज्ञान का भी संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक कौशल भी उतना ही जरूरी है। यह शिविर समाज और विश्वविद्यालय दोनों के लिए गर्व की बात है। अन्य वक्ताओं ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जब रोजगार की चुनौती बढ़ रही है, तब कौशल आधारित शिक्षा और प्रशिक्षण ही आत्मनिर्भरता की ओर सबसे सशक्त मार्ग है। प्रमाणपत्र पाकर छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रमाणपत्र पाकर छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया और अपने सीखे हुए हुनर को रोजगार एवं स्वरोजगार में उपयोग करने का संकल्प लिया। अतिथियों ने यह भी कहा कि सर्जना निखार शिविर केवल कौशल विकास का मंच नहीं है, बल्कि यह छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने और समाज में लैंगिक समानता स्थापित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उपस्थित छात्राओं एवं अतिथियों ने ऐसे शिविरों की निरंतरता की अपेक्षा व्यक्त की, ताकि आने वाले वर्षों में और अधिक बेटियां कौशलयुक्त होकर समाज में अपनी सशक्त पहचान बना सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के शहरी विकास और आवास मंत्री जीवेश मिश्रा उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कई गणमान्य अतिथि और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News