पीएम के कार्यक्रम स्थल का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण:तैयारियों को लेकर डीएम को दिए निर्देश, सीमांचल के लोगों को प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित

Sep 10, 2025 - 20:30
 0  0
पीएम के कार्यक्रम स्थल का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण:तैयारियों को लेकर डीएम को दिए निर्देश, सीमांचल के लोगों को प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित
पूर्णिया में 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं। इसके बाद पीएम गुलाबबाग जीरोमाइल सीसाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बुधवार को इसे लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पूर्णिया एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पहुंचे। समीक्षा बैठक के बाद निरीक्षण किया। डीएम अंशुल कुमार को तैयारियों को लेकर कई निर्देश दिए। इस दौरान डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता समेत कई बड़े अधिकारी और NDA के नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के बाद पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों को ब्रीफ करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 सितंबर को पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे सीसाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से पूर्णिया के सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाले अररिया, कटिहार और किशनगंज के लोगों को संबोधित करेंगे और लोगों को एयरपोर्ट की सौगात देंगे। उद्घाटन के दौरान पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे। 45 हजार करोड़ रुपए की योजना पीएम इस दिनों कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में हर परिवार की महिला के खाते में 10 हजार रुपए भेजेंगे। सीमांचल की अहम कोसी मेची योजना, रेलवे के प्रोजेक्ट, पावर स्टेशन प्रोजेक्ट, ग्रीन एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ये 40 से 45 हजार करोड़ रुपए की राशि की योजना होगी। इतनी बड़ी राशि की योजना चालू होने से बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रगति आएगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूर्णिया में 14 सितंबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सीसाबाड़ी में जनसभा होगी भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ये सभी कार्यक्रम शहर से बाहर बड़े स्थानों पर किए गए। इसी को देखते हुए पूर्णिया के सीसाबाड़ी में जनसभा रखी गई है। ये टेंट काफी विशाल होगा। इसमें 5-6 घर समा जाएंगे। कटम स्थल पर 5 हैंगर बनाए जा रहे हैं। पीएम की जनसभा में तीन से चार लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए रंगभूमि मैदान छोटा पड़ जाता। आज तक जितने भी कार्यक्रम और सभाएं हुई, वो रणभूमि मैदान में ही की गई, लेकिन ये कार्यक्रम काफी बड़ा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News