208 ग्राम स्मैक के साथ 3 धंधेबाज गिरफ्तार:बंगाल से खरीदते थे खेप; छोटी पुड़िया बनाकर पूर्णिया में बेचते थे

Sep 11, 2025 - 00:30
 0  0
208 ग्राम स्मैक के साथ 3 धंधेबाज गिरफ्तार:बंगाल से खरीदते थे खेप; छोटी पुड़िया बनाकर पूर्णिया में बेचते थे
पूर्णिया पुलिस ने 208 ग्राम स्मैक की खेप के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। शातिर बंगाल से स्मैक की खेप खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे। पुलिस ने तीनों के पास से बरामद स्मैक की खेप को जब्त करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला शहर के कटिहार मोड़ टीओपी से जुड़ा है। पकड़े गए धंधेबाजों में चम्पानगर थाना क्षेत्र के रचक कुमार विश्वास, विकास कुमार साह, राजकुमार विश्वास शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए धंधेबाजों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पूर्णिया और आसपास के इलाके में करते थे बिक्री कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अमर प्रताप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बंगाल से स्मैक की खेप लाकर पूर्णिया और आसपास के इलाके में पुड़िया में भरकर बेचते थे। जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने कटिहार मोड़ टीओपी क्षेत्र के अब्दुल्लानगर में छापेमारी की। जिसमें तीन धंधेबाजों को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में इनके पास से 208 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने इनके पास से बरामद स्मैक की खेप तीन मोबाइल फोन और एक स्कूटी को जब्त कर लिया है। तीनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों स्मैक धंधेबाज चम्पानगर का रहने वाला है और पूर्णिया के खुश्कीबाग में रहकर स्मैक का धंधा करता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News