बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से प्रारंभ हो गई है। CM नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना का शुभारंभ किया। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जीविका इस योजना का संचालन कर रहा है। जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से भरे फॉर्म ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से फॉर्म भरे जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं क्षेत्र स्तरीय संगठन में आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। योजना में 18 से 60 वर्ष की महिलाएं करें आवेदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को DBT के माध्यम से 10 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे। रोजगार आकलन के बाद दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता का प्रावधान है। प्रति परिवार एक महिला सदस्य को योजना का लाभ मिलेगा। आवेदिका या उनके पति आयकर दाता नहीं होने चाहिए। वे किसी सरकारी संस्था में कार्यरत भी नहीं होने चाहिए। योजना में 18 से 60 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। जिले में जागरुकता रथ के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रथ में लगी एलईडी स्क्रीन पर योजना की जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। यह रथ 26 सितंबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में दो पालियों में भ्रमण करेगा।