बेतिया पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर बीते 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में कुल 64 आरोपियों को गिरफ्तार किया और सभी को जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने शराब की बड़ी खेप भी बरामद की, वारंटियों की धरपकड़ की गई और वाहन चेकिंग में एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधिनियम के तहत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराबबंदी अभियान के तहत 116 लीटर शराब और 750 एमएल स्प्रिट जब्त किया गया है। वहीं वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 38 अपराधी ऐसे थे जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। 1 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला वाहन चेकिंग अभियान में भी पुलिस ने सक्रियता दिखाई। जिले भर में लगाए गए चेक प्वाइंट पर वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें नियम तोड़ने वालों से कुल 1 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान 2 मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य ने बताया कि कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। लगातार हो रही धरपकड़ और सघन अभियान से अपराधियों में खौफ का माहौल है। जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे एसपी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि कानून-व्यवस्था और विधि-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कड़ी में जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से साफ है कि बेतिया में अपराधियों और अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस का अभियान आने वाले दिनों में और भी तेज़ होगा।