शिवहर में जीविका के नए डीपीएम ने संभाला पदभार:पौधा देकर किया गया स्वागत, महिला सशक्तिकरण को मिलेगी प्राथमिकता

Aug 7, 2025 - 20:30
 0  0
शिवहर में जीविका के नए डीपीएम ने संभाला पदभार:पौधा देकर किया गया स्वागत, महिला सशक्तिकरण को मिलेगी प्राथमिकता
शिवहर में अभिनव प्रिय ने बुधवार को जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) के रूप में पदभार संभाला। वर्तमान डीपीएम गुलाम कौसर ने पौधा देकर उनका स्वागत किया। अभिनव प्रिय इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में व्यापक कार्यानुभव रखते हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला स्तरीय सभी थीमैटिक मैनेजर और अन्य कर्मियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने शिवहर जिले के संकुल संघों समेत जीविका के अंतर्गत चल रहे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी ली। अभिनव प्रिय ने कहा कि शिवहर में जीविका के कार्यों को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम के रूप में सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जा सकता है। अभिनव प्रिय ने विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, कृषि, पोषण, वित्त, स्वास्थ्य और आजीविका से जुड़ी गतिविधियों को प्राथमिकता देने की बात कही। नए डीपीएम ने जिला और प्रखंड स्तरीय टीम से अपेक्षा की कि सभी मिलकर सामूहिक उत्तरदायित्व और जनभागीदारी की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़े हर परिवार का सर्वांगीण विकास होगा। आर्थिक और सामाजिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा और लखपति दीदियों की संख्या जिले में बढ़ाई जाएगी। उनकी नियुक्ति से शिवहर जिला में जीविका के कार्यक्रमों को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। इस अवसर पर प्रबंधक सामुदायिक वित्त राजेश कुमार, प्रबंधक कृषि अनिल कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन, युवा पेशेवर लाइव स्टॉक दीपक कुमार, प्रबंधक वित्त विवेक कुमार एवं सभी अकाउंटेंट और असिस्टेंट मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News