'वोट अधिकार यात्रा' को लेकर 'थीम सॉन्ग' होगा लॉन्च:दिल्ली में होगी बैठक, पहले दिन शरद पवार और उद्धव ठाकरे हो सकते हैं शामिल

Aug 11, 2025 - 08:30
 0  0
'वोट अधिकार यात्रा' को लेकर 'थीम सॉन्ग' होगा लॉन्च:दिल्ली में होगी बैठक, पहले दिन शरद पवार और उद्धव ठाकरे हो सकते हैं शामिल
17 अगस्त से महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा शुरू होने वाली है। इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इसको लेकर थीम सॉन्ग लॉन्च किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 12 या 13 अगस्त को दिल्ली में संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे जारी किया जाएगा। वहीं, वोट चोरी को लेकर लोगो भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इंडिया अलायंस के नेशनल लेवल के कुछ नेता भी पहले दिन यात्रा में शामिल होंगे। इसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव आ सकते हैं। राहुल के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे शामिल वोट अधिकार यात्रा रोहतास से शुरू होगी। राहुल गांधी के साथ पहले दिन कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। पहले दिन आम सभा होगी। इसके बाद यह यात्रा औरंगाबाद आएगी। औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम होगा। फिर सुबह यह यात्रा देव मंदिर होते हुए रफीगंज जाएगी। फिर यात्रा गया के बाद नवादा जाएगी। यह यात्रा 15 दिन की होगी। पटना में इसका समापन होगा। बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी 6 घटक दल रहेंगे मौजूद बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी 6 घटक दल, इस यात्रा में भाग लेंगे। अगर उन्हें बीच में कोई संगठनात्मक काम आ जाए, तो वह कर सकते हैं। लेकिन, अन्य लोग यह यात्रा जारी रखेंगे। इस पूरी यात्रा के शेड्यूल को लेकर अलग से जानकारी दी जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से महागठबंधन की SIR के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े को लेकर लोगों को जागरूक करने की प्लानिंग है। वहीं, 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक थी, जिसमें इस यात्रा को लेकर चर्चा हुई थी। तेजस्वी यादव ने भी सभी नेताओं को इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News