वोटर अधिकार यात्रा का तीसरा दिन:राहुल गांधी बोले- बिहार में नए तरीके से वोट चोरी हो रहे...हम छोड़ेंगे नहीं
लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग में पार्टनरशिप है। नरेंद्र मोदी अमित शाह और इलेक्शन कमिश्नर मिलकर आपका अधिकार छीन रहे हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनाव में इन्होंने वोट चोरी किया है। बिहार में नए तरीके से ये वोट चोरी कर रहे हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ वोट जादू से पैदा करते हैं। यह बिहार में लाखों लोगों के सामने नए तरीके से वोट चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन्हें वोट चोरी नहीं करने देंगे। भाजपा और चुनाव आयोग को जब तक झुकाएंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। राहुल वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन नवादा और बरबीघा में थे। मंगलवार की शाम बरबीघा में यात्रा समाप्त होने के बाद राहुल पटना लौट गए। भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि पहले आपका वोटर कार्ड छीना जाएगा। उसके बाद राशन कार्ड छीन लिया जाएगा। फिर आपकी जमीनें अडानी-अंबानी को दी जाएंगी। ये देश दो-तीन अरबपतियों का नहीं है। ये देश किसानों का है। मजदूरों का है। युवाओं का है। छोटे व्यापारियों का है, लेकिन यहां सारा काम पूंजीपतियों के लिए होता है। जीएसटी और सारे गलत कानून उनके लिए बनाए जाते हैं। तेजस्वी बोले-जनता पाई-पाई का हिसाब लेगी राहुल-तेजस्वी के तीखे वार, कहा-भाजपा और आयोग में पार्टनरशिप तेजस्वी बोले-भाजपा और चुनाव आयोग को जब तक झुकाएंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं यात्रा में राहुल ने जारी किया वीडियो, निर्वाचन विभाग ने किया खंडन राहुल गांधी के अपनी यात्रा के दौरान द्वारा जारी वीडियो का निर्वाचन विभाग ने खंडन किया है। रोहतास डीएम ने निर्वाचन विभाग के अपर सचिव माधव कुमार सिंह को लिखे जाने वाले पत्र में चेनारी विस के नौहट्टा प्रखंड स्थित चफला गांव निवासी रंजू देवी व अन्य का नाम प्रारूप सूची में शामिल होना बताया है। डीएम ने रिपोर्ट के साथ रंजू देवी, सुधीर राम, अनीता देवी, सुशील राम, शिवगोविंद राम, सेमरी देवी, सत्येंद्र राम, बिरेंद्र राम का नाम प्रारूप सूची में शामिल होने की जानकारी दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0