लखीसराय अस्पताल में नवजात की बढ़ती संख्या बनी परेशानी:13 बेड वाले SNCU वार्ड में 23 बच्चे भर्ती, एक मशीन पर 2 का चल रहा इलाज

Aug 12, 2025 - 12:30
 0  0
लखीसराय अस्पताल में नवजात की बढ़ती संख्या बनी परेशानी:13 बेड वाले SNCU वार्ड में 23 बच्चे भर्ती, एक मशीन पर 2 का चल रहा इलाज
लखीसराय सदर अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) वार्ड में नवजातों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है। 13 बेड की क्षमता वाले वार्ड में पिछले एक सप्ताह से रोजाना 20 से 23 नवजात भर्ती हो रहे हैं। स्थिति यह है कि मशीनों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण एक बॉडी वार्मर लाइफ सपोर्ट मशीन पर दो नवजातों का इलाज किया जा रहा है। इससे संक्रमण का जोखिम बढ़ गया है। एक मशीन पर 2 नवजात की हो रही इलाज वार्ड के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विभूषण कुमार और डीएस डॉ. राकेश कुमार के अनुसार, अधिक मरीजों के कारण मॉनिटरिंग और ऑक्सीजन सपोर्ट में दिक्कतें आ रही हैं। एक मशीन पर दो नवजातों के इलाज से ऑक्सीजन और मॉनिटरिंग में समय लगता है। नियमानुसार एसएनसीयू में 1800 ग्राम से कम वजन वाले नवजातों को भर्ती किया जाना चाहिए। लेकिन यहां दो किलो से अधिक वजन वाले बच्चे भी भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मामूली समस्याओं का इलाज सीएचसी, पीएचसी और रेफरल अस्पतालों में भी संभव है। 20 नवजात रहे भर्ती 1 से 7 अगस्त के बीच वार्ड में प्रतिदिन औसतन 20 से अधिक नवजात भर्ती रहे। 5 अगस्त को सर्वाधिक 23 नवजात दर्ज किए गए। डॉक्टरों ने सिफारिश की है कि सभी सीएचसी, पीएचसी और रेफरल अस्पतालों को निर्देश दिए जाएं। इससे केवल गंभीर मामलों को ही एसएनसीयू भेजा जा सकेगा और बेहतर इलाज संभव होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News