औरंगाबाद में 2 गांव के लोगों के बीच झड़प:दोनों ओर से हुई लाठीबाजी में 15 से अधिक हुए घायल, पुलिस कर रही कैंप

Aug 31, 2025 - 16:30
 0  0
औरंगाबाद में 2 गांव के लोगों के बीच झड़प:दोनों ओर से हुई लाठीबाजी में 15 से अधिक हुए घायल, पुलिस कर रही कैंप
औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्ष से लगभग 18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों पक्षों के लोग घटना का अलग-अलग कारण बता रहे हैं। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक पक्ष से जख्मी विजय रविदास ने बताया कि वह रविवार की सुबह घर से खेत गया था। इसी दौरान मोती बिगहा गांव के कुछ लोग पहुंचे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो उनलोगों ने मारपीट की। किसी तरह वहां से जान बचाते हुए अपने गांव पहुंचा। इसके बाद मोती बिगहा गांव के लोग पीछा करते हुए सिमरी धमनी गांव पहुंचे और हमला कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण बचाने पहुंचे। इसी दौरान मोती बिगहा के ग्रामीण भारी संख्या में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर पहुंचे और सभी पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। विजय ने कहा कि मोती बिगहा गांव के बच्चे सिमरी धमनी के विद्यालय में पढ़ाई करने आते हैं। जो जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते। पूर्व में भी इसी बात को लेकर बहसबाजी हुई थी। 10 हजार रुपए छिनतई का आरोप इधर दूसरे पक्ष के जख्मियों ने बताया कि मोती बिगहा गांव के ही सुशील कुमार अपने घर से बाइक पर सवार होकर सिमरी बाजार सीमेंट की खरीदारी करने गया था। इसी दौरान सिमरी धमनी गांव के कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि हमले के पीछे का विवाद क्या है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है। आरोप है कि उक्त लोगों ने सुशील के पास से 10 हजार रुपए की छिनतई भी कर ली और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। पुलिस पहरा दे रही कुछ लोगों ने घटना की सूचना माली थाना की पुलिस को दी। सूचना पर माली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। हालांकि मामला बढ़ते देख अंबा, कुटुंबा और नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस को भी बुलाया गया। इसके साथ ही गश्ती दल की टीम भी वहां पहुंची और गांव में कैंप करने लगी। मामला शांत होने के बाद 3 थानों की पुलिस चली गई। फिलहाल माली थाना की पुलिस और गश्ती दल को सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव में तैनात किया गया है। चारों तरफ पुलिस की टीम पहरा दे रही है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी माली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल ने बताया कि सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव के लोगों के बीच मारपीट हुई है। हालांकि किस बात को लेकर मारपीट हुई, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले को शांत कराया। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया गया है। इलाज के बाद दोनों पक्षों के जख्मियों से जो आवेदन मिलेगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों गांव में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस गांव में कैंप कर रही है। ये लोग हुए घायल घायलों में सिमरी धमनी गांव निवासी ईश्वर मेहता के 55 वर्षीय बेटे उपेंद्र कुमार मेहता, उपेंद्र कुमार मेहता के 35 वर्षीय बेटे ओमप्रकाश मेहता, 30 वर्षीय बेटे विकास मेहता, राजा मेहता के 55 वर्षीय बेटे नंदन मेहता, धनेश्वर रविदास के 40 वर्षीय बेटे विजय रविदास, नंदन मेहता के 25 वर्षीय बेटे सुभाष कुमार, विजय मेहता के 22 वर्षीय बेटे शशिकांत कुमार, प्रमोद शर्मा के 17 वर्षीय बेटे विपिन कुमार, अवधेश मेहता के 25 वर्षीय बेटे चुनमुन कुमार, रामराज चौहान के 35 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र चौहान, संजय मेहता के 20 वर्षीय बेटे गोलू कुमार सहित अन्य लोग शामिल है। वहीं, दूसरे पक्ष से मोती बिगहा गांव निवासी महेंद्र यादव, सुशील कुमार, अमरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार, बीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News