बेतिया में जलजमाव से लोगों के मिलेगा राहत:महापौर ने नाला निर्माण कार्य का लिया जायजा, बोली- तीन दिन में बनकर होगा तैयार

Aug 31, 2025 - 16:30
 0  0
बेतिया में जलजमाव से लोगों के मिलेगा राहत:महापौर ने नाला निर्माण कार्य का लिया जायजा, बोली- तीन दिन में बनकर होगा तैयार
बेतिया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पक्की फुलवारी मोहल्ला में जलजमाव की समस्या को लेकर शिकायत मिलने पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया रविवार को मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मोहल्ले से होकर एनएच-727 तक जाने वाले पुराने कच्चे नाले का पक्का निर्माण कार्य तीन से चार दिनों के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्थायी रूप से जल निकासी रोकने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी जल्द खत्म होगी और पक्का नाला बनने के बाद इस बस्ती को लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी। महापौर ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य के दौरान टेंपररी बांध बनाकर पानी को रोका गया है ताकि काम पूरा किया जा सके। उन्होंने स्थानीय परिवारों को भरोसा दिलाया कि जैसे ही आरसीसी नाला का निर्माण पूरा होगा, पानी की निकासी सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। नाले का होगा पक्का निर्माण महापौर ने कहा कि वर्षों पुराना यह नाला बार-बार जल निकासी बाधित होने की वजह बनता था। उनकी पहल और नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के प्रयास से आखिरकार इस नाले के पक्कीकरण का काम शुरू हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। लोगों के विरोध से टल रहा था निर्माण कार्य महापौर ने साफ कहा कि बस्ती के बीच से गुजर रहे इस नाले का पक्का निर्माण दशकों से टल रहा था, क्योंकि कुछ लोग विरोध कर रहे थे। लेकिन उन्होंने नगर आयुक्त को इस नाले के पुराने होने के प्रमाण सौंपे, जिसके आधार पर बिहार नगरपालिका अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए नगर प्रशासन ने प्लॉट मालिकों को सहमत कराया और निर्माण कार्य का रास्ता साफ हुआ। लोगों को जलजमाव से मिलेगी राहत उन्होंने विश्वास जताया कि मौसम अनुकूल रहा तो तीन दिन में नाले का पक्की-करण पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पक्की फुलवारी मोहल्ला के लोगों को न केवल जलजमाव से राहत मिलेगी बल्कि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति बनने से भी बचाव संभव हो सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News