राहुल गांधी 17 अगस्त से करेंगे वोट अधिकार यात्रा:दरभंगा में कांग्रेस की बैठक, कहा- मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही

Aug 13, 2025 - 00:30
 0  0
राहुल गांधी 17 अगस्त से करेंगे वोट अधिकार यात्रा:दरभंगा में कांग्रेस की बैठक, कहा- मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही
दरभंगा सर्किट हाउस में मंगलवार को कांग्रेस के जिलास्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दयानन्द पासवान ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रभारी सुशील कुमार पासी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न मुद्दों की चर्चा हुई। तैयारी की रूपरेखा बनाई गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के अभी से तैयारी में जुट जाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया। बैठक के बाद पासी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग, मोदी सरकार के साथ मिलकर मतदाता सूची में हेराफेरी कर रहा है। गरीब, वंचित और तकनीकी सुविधा से दूर लोगों के नाम बिना सूचना के मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जबकि मृत व्यक्तियों और डुप्लीकेट नामों को सूची में बनाए रखा गया है। इसे उन्होंने "वोट की डकैती" और "मतदाता सूची में फ्रॉड" करार दिया। पासी ने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग देश के सामने आकर यह भरोसा दें कि मतदाता सूची निष्पक्ष और पारदर्शी है। उन्होंने घोषणा की कि 17 अगस्त से सासाराम से राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा शुरू होगी, जो बिहार के विभिन्न जिलों से होकर पटना पहुंचेगी। दरभंगा में इस यात्रा के आगमन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। जनता को एकजुट करना है कहा कि यात्रा का उद्देश्य वोट के अधिकार से वंचित करने की कथित साजिश के खिलाफ जनता को एकजुट करना है। पासी ने आरोप लगाया कि भाजपा पन्ना प्रमुखों के साथ मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़ी कर रही है, क्योंकि उसे जनता से सीधी जीतने का भरोसा नहीं है। बैठक में दरभंगा प्रभारी बलजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, उप मेयर नाजिया हसन, शंकर झा, नारायणजी झा, भूषण आजाद, तनवीर आलम, दिनेश मिश्र, मो. चांद, गणेश झा, जमाल हसन, राम पुकार झा, मिथिलेश चौधरी, राम उदित झा, मो. अशलम, शादाब सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News