रग्बी के रंग में रंगेगा बिहार:एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैम्पियनशिप 2025 का कल उद्घाटन, 9 देशों के 192 खिलाड़ी ले रहे भाग
बिहार रग्बी के रंग में रंगने वाला है। बिहार में पहली बार 'एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैम्पियनशिप 2025' का आयोजन होने वाला है। कल इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले थे। पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के कारण अब खेल मंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। राजगीर में 9 और 10 अगस्त 2025 को आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में एशिया के सर्वश्रेष्ठ 9 देशों की 8 पुरुष और 8 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। आज नेपाल की टीम सड़क मार्ग से आएगी बिहार 6 अगस्त से टीम का राजगीर पहुंचना शुरू हो चुका है। चीन की पुरुष और महिला टीम कल पटना पहुंची थी। आज नेपाल की टीम का आगमन सीतामढ़ी जिला स्थित सोनवर्षा सीमा से सड़क मार्ग द्वारा होगा। उद्घाटन के दिन छठ भगवान सूर्य को समर्पित पर्व पर आधारित एक प्रस्तुति होगी। वहीं, कजरी, झिझिया, समा चकेवा, होली पर भी प्रस्तुति दी जाएगी। ग्रैंड फिनाले में "ये हमारा बिहार" संगीत पर आधारित, बिहार की सुंदरता और संस्कृति को समर्पित एक प्रस्तुति की जाएगी। बिहार के 6 खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल रग्बी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा कि इस चैंपियनशिप में भारत की पुरुष और महिला अंडर-20 टीमों में बिहार से 4 महिला खिलाड़ी और 2 पुरुष खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरुष वर्ग में पटना के सागर और गोल्डन कुमार का चयन किया गया है। वहीं, महिला वर्ग में पटना की आरती, मुजफ्फरपुर की गुड़िया कुमारी, सुपौल की अंशु कुमारी और नालंदा की अल्पना कुमारी को टीम में जगह दी गई है। राहुल बोस ने आगे कहा कि बिहार को गर्व होना चाहिए कि देश की टीम में एक तिहाई खिलाड़ी बिहार से हैं। कुल 40 मैच खेले जाएंगे इस दो दिवसीय चैम्पियनशिप में 8 महिला और 8 पुरुष टीमों के बीच कुल 40 मैच खेले जाएंगे। इसमें पहले दिन 9 अगस्त को ग्रुप मैच और 10 अगस्त को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। 9 देशों के कुल 192 खिलाड़ी, 32 प्रशिक्षक और सपोर्ट स्टाफ तथा 50 तकनीकी पदाधिकारी इस चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। पुरुष वर्ग में चीन, हांगकांग, यू.ए.ई. उज्बेकिस्तान कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और भारत प्रतिभागी देश है। वहीं, महिला वर्ग में चीन, हांगकांग, यू.ए.ई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और भारत हिस्सा लेगा। इस चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम के कप्तान पश्चिम बंगाल के सुमित कुमार राय और महिला टीम की कप्तान राजस्थान की भूमिका शुक्ला हैं। राज्य की वैश्विक पहचान को मिलेगा बल एशिया के 32 रग्बी खेलने वाले देशों में से केवल टॉप 8 रैंकिंग वाली टीमें ही इस चैंपियनशिप में भाग लेती हैं। ऐसे में बिहार की मेजबानी राज्य की वैश्विक छवि और क्षमता को प्रदर्शित करती है। एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 बिहार के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी और राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगी। यह आयोजन न केवल रग्बी को जन-जन तक पहुंचाएगा, बल्कि बिहार को वैश्विक खेल मानचित्र पर भी सशक्त रूप से स्थापित करेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0