रक्षाबंधन पर पप्पू यादव को बच्चियों ने बांधी राखी:खगड़िया में सांसद बोले- यह सिर्फ परंपरा नहीं, नारी सम्मान का पर्व है

Aug 10, 2025 - 00:30
 0  0
रक्षाबंधन पर पप्पू यादव को बच्चियों ने बांधी राखी:खगड़िया में सांसद बोले- यह सिर्फ परंपरा नहीं, नारी सम्मान का पर्व है
रक्षाबंधन के अवसर पर खगड़िया के सैनिक होटल परिसर में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जब पटना से पूर्णिया जा रहे थे, तब उन्होंने खगड़िया में विश्राम किया। इस दौरान स्थानीय क्षेत्र की कई बच्चियों ने उन्हें राखी बांधी। राखी सिर्फ धागा नहीं, विश्वास का प्रतीक है- पप्पू यादव पप्पू यादव ने बच्चियों से राखी बंधवाकर उन्हें मिठाई खिलाई और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "यह राखी सिर्फ एक धागा नहीं है, यह विश्वास का प्रतीक है। जब कोई बच्ची आपको राखी बांधती है, तो वह कहती है कि आप हमारे साथ हो।" बेटियों की सुरक्षा समाज की जिम्मेदारी सांसद ने रक्षाबंधन को "नारी गरिमा के सम्मान का पर्व" बताते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान हर समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सबसे बड़ी पूंजी बेटियां हैं। अगर उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता मिल जाए तो समाज की तस्वीर बदल सकती है। इस अवसर पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, अभय कुमार गुड्डू सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि केवल त्योहार मनाने से नहीं, बल्कि बेटियों की वास्तव में रक्षा करने से समाज बदलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News