युवक ने दंपती पर किया हथौड़े से हमला,पति की मौत:घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती, आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़ कर भागा

Aug 12, 2025 - 16:30
 0  0
युवक ने दंपती पर किया हथौड़े से हमला,पति की मौत:घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती, आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़ कर भागा
दरभंगा में एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने सोए हुए बुजुर्ग दंपती पर हथौड़े से हमला कर दिया। इस हमले में 65 साल के राम लक्ष्मण सहनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी 60 साल की सुनैना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मामला सिमरी थाना क्षेत्र के धनकौल बनौली गांव का है। घटना के बाद घायल सुनैना देवी को डीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आज आरोपी कौशल कुमार को पकड़ लिया है। मृतक के पोते शिवम कुमार ने बताया कि रात में सोते समय गांव के ही युवक कौशल कुमार (पिता- राजकुमार सहनी) अचानक घर में घुस आया और पहले दादा की आंख, सिर और शरीर पर हथौड़े से वार कर दिया। दादी सुनैना देवी बचाने आईं, तो उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार शिवम ने बताया कि आरोपी उनके घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर रहता है और पहले से किसी तरह का विवाद नहीं था। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, लेकिन उसके परिजनों ने कभी उसका उचित इलाज नहीं कराया। घटना के बाद आरोपी का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। मृतक के भाई राम रतन सहनी ने बताया कि भैया-भाभी अपने खेत में बने घर में रहते थे, जो मुख्य घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मंदिर के पास है। सोते समय इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति खराब थी, लेकिन उसके माता-पिता इलाज के लिए रांची नहीं भेजते थे। परिजन ने दोषी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग वारदात के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतक के परिजन दोषी और उसके पूरे परिवार को उम्र कैद की सजा की मांग कर रहे हैं। सिमरी प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत व्यक्ति के शव को डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी कौशल कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। वह चौड़ के रास्ते कहीं भाग रहा था। सूचना मिलने पर उसे खदेड़ कर पकड़ा गया है। अभी मेडिकल करवाने सिंहवाड़ा सीएचसी लेकर आए हैं। परिजनों की ओर से आवेदन थाना में दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News