मैरिज हॉल में बजरंग दल का हंगामा
चंडी. प्रखंड के माधोपुर चौक के पास स्थित एक निजी मैरिज हॉल में चल रहे ईसाई धर्म के वृहद कार्यक्रम में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. संगठन ने इस सम्मेलन को “धर्मांतरण का अड्डा” बताते हुए जोरदार नारेबाजी की. अचानक हुए हंगामे से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी और भगदड़ की स्थिति बन गयी. जानकारी के अनुसार दो दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों के शामिल होने की चर्चा के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने आयोजन पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए जय श्री राम और बजरंग बजरंग के नारे लगाने शुरू कर दिए. कार्यक्रम में शामिल कई महिलाओं ने बताया कि वे पहले से ही हिंदू धर्म से जुड़ी हुई हैं और इस कार्यक्रम से उन्हें मानसिक शांति व स्वास्थ्य लाभ मिला है. एक महिला ने कहा, हम गरीब लोग हैं, इलाज के लिए पैसे नहीं रहते. यहां आने के बाद बीमारी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी महिला ने कहा, मेरी बेटी को बच्चा नहीं हो रहा था, अब सब ठीक है. बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण कुमार सुमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि ईसाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं भाग ले रही हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से जुड़ने पर सभी बीमारियां दूर होंगी और धन-संपत्ति बढ़ेगी. मुखिया आत्मा राम ने कहा कि चंडी प्रखंड में पिछले चार–पांच वर्षों से धर्मांतरण का खेल चल रहा है. “भोली-भाली महिलाओं को पिता परमेश्वर के नाम पर लोभ, लालच और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है.” वहीं हिलसा के अधिवक्ता सौरभ प्रकाश ने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरियां भोली-भाली हिंदू महिलाओं को ‘पिता परमेश्वर’ के कार्यक्रम में बुलाकर छलपूर्वक धर्म परिवर्तन करवा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मैरिज हॉल में बजरंग दल का हंगामा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0