मुफ्त बिजली योजना से 65 हजार उपभोक्ताओं को मिली राहत:नालंदा में 48% परिवारों का बिजली बिल हुआ जीरो, फ्री इलेक्ट्रिसिटी का उठा रहे फायदा
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का सकारात्मक प्रभाव अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। नालंदा में बिजली विभाग की ओर से जारी नवीनतम आंकड़े इस योजना की व्यापक पहुंच को दर्शाते हैं। विभाग के अनुसार, चालू महीने में जिले भर में कुल 1,34,934 उपभोक्ताओं का संशोधित बिल जारी किया गया है। इनमें से 64,933 उपभोक्ताओं - यानी लगभग 48 प्रतिशत परिवारों - को जीरो यूनिट का बिल मिला है, जिसका अर्थ है कि उन्हें इस महीने में एक भी रुपया बिजली बिल नहीं देना होगा। बिहारशरीफ शहरी डिवीजन में 34,308 में से 14,184 उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली का फायदा मिला है। बिहारशरीफ ग्रामीण डिवीजन में 46,904 बिलों में से 24,179 परिवार पूरी तरह से मुफ्त विद्युत सेवा का उपयोग कर रहे हैं। 10,107 को जीरो बिल मिला राजगीर डिवीजन में 23,932 उपभोक्ताओं में से 10,107 को जीरो बिल मिला है। जबकि एकंगरसराय डिवीजन के 29,790 बिलों में से 16,463 परिवारों को कोई राशि नहीं चुकानी पड़ी है। बिजली विभाग की ओर से संशोधित बिलों का घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान अधिकारियों ने देखा कि जिन परिवारों को शून्य राशि का बिल मिला, उनके चेहरों पर स्पष्ट खुशी झलक रही थी। लाभार्थी परिवारों का कहना है कि इस योजना से उनके मासिक बजट में महत्वपूर्ण बचत हुई है, जिससे वे अपनी अन्य आवश्यकताओं पर बेहतर ध्यान दे सकते हैं। बिहारशरीफ शहरी के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार स्पष्ट करते हैं कि नई ऊर्जा नीति के अंतर्गत 125 यूनिट तक की खपत वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत अनुदान हासिल हो रहा है। "जिन परिवारों की मासिक खपत 125 यूनिट से अधिक है, उनके बिल में भी 125 यूनिट की कटौती की जा रही है। विभाग निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, ताकि अधिक से अधिक परिवार ऊर्जा की बचत करके इस योजना का अधिकतम फायदा उठा सकें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0