मुंगेर में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे किसान:रेलवे स्टेशन से शहीद स्मारक तक निकाला जुलूस, कृषि नीतियों का किया विरोध
मुंगेर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को किसानों ने मुंगेर में प्रतिवाद दिवस मनाया। जुलूस रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शहीद स्मारक चौक पर समाप्त हुआ। नेतृत्व ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव भरत मंडल और अध्यक्ष रविंद्र मंडल ने किया। कई मुद्दों पर उठी आवाज किसानों ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने, कृषि विपणन नीति में बदलाव, बिजली बिल अधिनियम 2023 और प्रीपेड मीटर का विरोध किया। बाढ़ पीड़ितों को 20 हजार रुपये मुआवजा देने, खाद और कृषि सामग्री पर बढ़ी जीएसटी वापस लेने की मांग की गई। सरकार की नीतियों को बताया किसान विरोधी राज्य सचिव कृष्णदेव शाह ने सभा को संबोधित करते हुए अमेरिकी टैरिफ और मुक्त व्यापार संधि का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार खाद्य पदार्थों का आयात बढ़ा रही है, जिससे देशी किसानों की उपज प्रभावित होगी। सहकारिता नीति को लेकर भी उन्होंने आशंका जताई कि इससे फसल पैटर्न और बिक्री पर नियंत्रण हो सकता है। कई किसानों की सहभागिता प्रदर्शन में कामेश्वर रंजन, नारायण यादव, उत्तम दास, सुधीर यादव, सुशीला देवी, पप्पू मंडल, मुकेश मंडल, गीता साव, गौरव कुमार, बिजुला देवी और रंजन देवी समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0