महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर दिलीप जायसवाल का हमला:कहा- राहुल-तेजस्वी की मौजूदगी से नहीं मिलेगा ठोस परिणाम, इनका मकसद केवल हंगामा करना

Aug 12, 2025 - 20:30
 0  0
महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर दिलीप जायसवाल का हमला:कहा- राहुल-तेजस्वी की मौजूदगी से नहीं मिलेगा ठोस परिणाम, इनका मकसद केवल हंगामा करना
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 17 अगस्त को प्रस्तावित इंडिया गठबंधन की “वोट अधिकार यात्रा” पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी से कोई ठोस परिणाम नहीं निकलने वाला है। न अदालत पर भरोसा, न चुनाव आयोग पर जायसवाल ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के नेताओं को किसी भी संस्थान पर विश्वास नहीं है। इन लोगों को न अदालत पर भरोसा है, न चुनाव आयोग पर भरोसा है। इनका मकसद केवल हंगामा करना है, जिससे जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला। चुनाव आयोग द्वारा जारी संशोधित वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि इसमें पूरी पारदर्शिता बरती गई है। सुधार और आपत्तियों के लिए समय सीमा तय की गई है, जिससे हर व्यक्ति को अपनी त्रुटि ठीक कराने का अवसर मिले। सही मुद्दा नहीं, इसलिए हंगामा जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे केवल राजनीतिक लाभ के लिए हंगामा कर रहे हैं। यह यात्रा जनता के हित में नहीं बल्कि नेताओं की राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश है, जो अंततः असफल होगी। 17 अगस्त से शुरू होगी महागठबंधन की यात्रा महागठबंधन की यह यात्रा 17 अगस्त 2025 को बिहार के रोहतास जिले के सासाराम से शुरू हो रही है, जहां से राहुल गांधी इसकी शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे। यह यात्रा लगभग 15 दिनों की होगी, जिस दौरान 23 जिलों का दौरा किया जाएगा। यात्रा का पहला चरण समाप्त होने के बाद, 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी जनरैली आयोजित की जाएगी, जहां महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता एक साथ मंच साझा करेंगे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News