भोजपुर में लालू यादव के वेलकम में लौंडा डांस:पूर्व विधायक के पिता की पुण्यतिथि में पहुंचे RJD सुप्रीमो; सेल्फी लेने की मची होड़

Aug 16, 2025 - 12:30
 0  0
भोजपुर में लालू यादव के वेलकम में लौंडा डांस:पूर्व विधायक के पिता की पुण्यतिथि में पहुंचे RJD सुप्रीमो; सेल्फी लेने की मची होड़
भोजपुर में पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता की दूसरी पुण्यतिथि में पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का लौंडा डांस के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान वहां बैंड बाजों के साथ किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए। दरअसल, लालू शनिवार को जिले के अगिआंव गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्व. भुनेश्वर सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने हवन-पूजन में भाग लिया। हवन कुंड में आहुति देकर लालू प्रसाद यादव ने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पुण्यतिथि के मौके पर गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लालू यादव के स्वागत में परंपरागत गोंड नृत्य और लौंडा डांस का विशेष प्रबंध किया गया। ग्रामीणों और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लौंडा नाच के दौरान पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। नीचे कुछ तस्वीरें देखे.. लालू की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे लोग लालू जब अगिआंव गांव पहुंचे तो वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोग लालू की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता, स्थानीय नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। लालू ने स्व. भुनेश्वर सिंह यादव के योगदान को याद किया और उन्हें सामाजिक न्याय का सच्चा सिपाही बताया। लालू ने कहा, 'भुनेश्वर सिंह यादव संघर्षशील एवं समाजवादी विचारधारा के प्रखर व्यक्तित्व थे।' 19 सितंबर 2023 को राबड़ी आवास पर हुआ था लौंडा डांस 19 सितंबर 2023 को राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ लौंडा डांस का आनंद लिया। उनके साथ-साथ उनके मित्र और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी सहित कई नेता लौंडा डांस देखते नजर आए। लौेडा नाच के शौकीन हैं लालू यादव राजद सुप्रीमो अपने शौक के लिए ही जाने जाते रहे हैं। लौंडा नाच लालू प्रसाद को काफी पसंद रहा है। लालू अपने मुख्यमंत्री काल में अक्सर इसका आयोजन करते रहते थे। अब स्वस्थ होने के बाद लालू प्रसाद पुराने अंदाज में दिख रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News