भागलपुर के जपतेली गांव में सड़क की मांग:लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया, कहा- 8KM अधिक चलना पड़ता

Aug 14, 2025 - 16:30
 0  0
भागलपुर के जपतेली गांव में सड़क की मांग:लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया, कहा- 8KM अधिक चलना पड़ता
भागलपुर के नवगछिया स्थित जपतेली गांव के निवासियों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा की है। गांव में सड़क नहीं होने से लोगों को भागलपुर और नवगछिया जाने के लिए 8 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल ले जाने में कठिनाई होती है। कई बार रास्ते में ही मरीजों की जान चली जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता सड़क बनाने का वादा करते हैं। जीतने के बाद न तो सांसद और न ही विधायक गांव की सुध लेते हैं। ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया। जिलाधिकारी का कहना है कि गांव में पहले से ही 4 सड़कें हैं और नई सड़क की आवश्यकता नहीं है। गांव-गांव घूमकर लोगों को एकत्र किया बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतरे और गांव-गांव घूमकर लोगों को एकत्र किया। प्रदर्शन के दौरान 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाए गए। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News