बक्सर के सिकरौल प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्रों के बीच हुई मारपीट ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। घायल छात्र के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जमा होकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने स्कूल के हेड टीचर को बाहर खींच लिया। उन्होंने शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए बक्सर-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से एक छात्र की जान खतरे में पड़ी है। परिजनों ने 2 शिक्षकों रामकांत और कमल यादव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की भी मांग की है। अन्य छात्र द्वारा किया गया हमला जानकारी के अनुसार, जलीलपुर निवासी स्व. शिवशंकर राजभर का बेटा अभिषेक कुमार (15) सिकरौल प्लस टू हाई स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र है। शुक्रवार को स्कूल में पढ़ाई के दौरान अभिषेक पर एक अन्य छात्र द्वारा हमला किया गया। पीड़ित छात्र का आरोप है कि सोनापा गांव निवासी हरिओम कुमार ने गुरुवार को रास्ते में उसकी साइकिल से टक्कर मार दी। विरोध करने पर मारपीट की गई। इस घटना की जानकारी उसने परिजनों को दी। परिजनों ने उसे समझाकर शांत रहने को कहा। शिक्षकों से की गई घटना की शिकायत अभिषेक के अनुसार, शुक्रवार को जब उसने विद्यालय पहुंचकर घटना की शिकायत शिक्षकों से की, तो किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। लंच के समय स्कूल परिसर में ही हरिओम ने फिर से हमला कर दिया। इस बार वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर किया हंगामा पीड़ित का आरोप है कि शिक्षकों ने न तो उसे फोन दिया जिससे वह अपने परिजनों को सूचित कर सके, और न ही इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए। शनिवार सुबह अभिषेक की मां उर्मिला कुंवर सहित बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर छात्र को जानबूझकर मरवाने का आरोप लगाया।