पीरपैंती में दो उग्र सांड का आतंक:एकचारी दियारा में दर्जनों घरों में तोड़फोड़, एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

Sep 10, 2025 - 12:30
 0  0
पीरपैंती में दो उग्र सांड का आतंक:एकचारी दियारा में दर्जनों घरों में तोड़फोड़, एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त
भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के एकचारी दियारा गांव में बुधवार को धाकड़ (सांड) के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार गांव में अचानक दो उग्र सांड घुस आए, जिन्होंने दर्जनों घरों में तोड़फोड़ मचाकर लोगों की जान-माल को भारी क्षति पहुंचाई। इस दौरान वार्ड संख्या पाँच की निवासी निर्मला देवी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय घर में मौजूद परिवार के लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी इस स्थिति से सहमे हुए दिखे और पूरे मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों साढ़ को भगाने में कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। गांव के लोग लुक्का लगाकर और डंडा-डंडा बजाकर किसी तरह दोनों उग्र साढ़ को गांव से बाहर निकालने में सफल हुए। इस दौरान शंभू मंडल, गुरुदेव मंडल, बिहारी मंडल, वकील मंडल, राजेंद्र मंडल, गोविन्द कुमार, मुकेश कुमार समेत कई ग्रामीणों ने मिलजुल कर प्रयास किया। उनकी एकजुटता से ही गांव को बड़ी तबाही से बचाया जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या आए दिन बनी रहती है। फसल के मौसम में ये धाकड़ खेतों में घुसकर फसल को भारी नुकसान पहुँचाते हैं। किसानों की महीनों की मेहनत पलभर में बर्बाद हो जाती है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसे उग्र सांड को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए, ताकि गांव और किसानों की सुरक्षा हो सके। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो भविष्य में और बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News