पानी से भरे गढ्ढ़े में डूब कर मासूम की मौत:मुजफ्फरपुर में दादा के साथ घर से बाहर निकला था मासूम, खेलने के दौरान हादसा

Aug 20, 2025 - 00:30
 0  0
पानी से भरे गढ्ढ़े में डूब कर मासूम की मौत:मुजफ्फरपुर में दादा के साथ घर से बाहर निकला था मासूम, खेलने के दौरान हादसा
मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एक बच्चे की मौत हो गई। खेलते-खेलते गांव का तीन साल का मासूम सत्यम कुमार पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गईं। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां गुड़िया देवी बार-बार बेहोश हो जा रही हैं, जबकि पिता रणजीत सहनी रो-रोकर चिल्ला रहे हैं। मामला पारू थाना क्षेत्र के चाकी सोहागपुर गांव का है। गांववालों के मुताबिक, सत्यम अपने दादा जगेश्वर सहनी के साथ घर से बाहर निकला था। दादा किसी काम में उलझ गए। तभी मासूम खेलते-खेलते पास में बने पानी भरे गड्ढे में चला गया। लोगों ने शोर मचाया और दौड़कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मजदूरी कर परिवार चलाते हैं पिता सत्यम परिवार का इकलौता बेटा था। पिता रणजीत सहनी गांव में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर वे फूट-फूटकर रो पड़े। चाचा सुनील सहनी ने बताया कि परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। अब इस हादसे ने सब कुछ उजाड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। आसपास के लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे, लेकिन मां-बाप की चीखें सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। गड्ढों पर कड़ा आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की मांग ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में जगह-जगह गहरे गड्ढों में पानी भर जाता है। इन पर ध्यान न देने से हर साल हादसे होते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसे गड्ढों को पाटने और जलजमाव रोकने की व्यवस्था की जाए, ताकि मासूमों की जिंदगी खतरे में न पड़े।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News