पटना में CM हाउस का घेराव करने निकले कैंडिडेट्स:STET, BTET और लाइब्रेरियन की परीक्षा की मांग; डाकबंगला पर भारी पुलिस तैनात
पटना में STET, BTET और लाइब्रेरियन की परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थी एक बार फिर आज सड़क पर उतरे हैं। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज परिसर से CM हाउस घेराव के लिए निकले हैं। कैंडिडेट्स भिखना पहाड़ी, खेतान मार्केट, जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से CM हाउस जाएंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त को X पर लिखा था कि, TRE-4 की परीक्षा साल 2025 में और TRE-5 साल 2026 में ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि STET का आयोजन TRE-5 से पहले कराया जाएगा। यानी अब STET परीक्षा 2026 में होगी। इस घोषणा से उन हजारों युवाओं को गहरा झटका लगा है जो TRE-4 से पहले STET आयोजित कराए जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे। इसके बाद से ही STET कैंडिडेट्स में गुस्सा है। शिक्षक बनने का नहीं मिल सकेगा मौका अभ्यर्थियों का कहना है कि 'अगर STET परीक्षा TRE-4 से पहले नहीं होती, तो सत्र 2022-2024 और 2023-2025 के B.Ed और BTC प्रशिक्षु छात्रों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिल सकेगा।' 'छात्रों के पास शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता ही नहीं होगी, क्योंकि STET के बिना वे TRE-4 में आवेदन करने के अयोग्य माने जाएंगे।' एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “STET हर हाल में TRE-4 से पहले होना चाहिए। जब बोर्ड ने साल में दो बार परीक्षा कराने की बात कही थी, तो अब इतना लंबा गैप क्यों दिया जा रहा है।' एक अन्य छात्र ने कहा, 'हमारी पूरी तैयारी इस उम्मीद पर थी कि STET होगा और हम TRE-4 के लिए आवेदन कर पाएंगे, लेकिन सरकार ने अचानक दिशा बदल दी।' 7 अगस्त को STET छात्रों पर हुआ था लाठीचार्ज इससे पहले 7 अगस्त को पटना में STET (State Teacher Eligibility Test) की मांग को लेकर कैंडिडेट्स ने पटना की सड़कों पर 5 घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थी CM हाउस का घेराव करने निकले थे। कैंडिडेट्स डाकबंगला चौराहा होते हुए CM हाउस जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने सभी को जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोका। करीब 1 घंटे यहां प्रदर्शन के बाद कैंडिडेट्स बैरिकेडिंग तोड़कर आगे निकले लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कुछ को चोटें भी आई हैं। यहां लाठीचार्ज के बाद भी कैंडिडेट्स डाकबंगला चौराहे पर जुट गए। पुलिस ने यहां भी बैरिकेडिंग लगाकर सभी को रोका। वाटर कैनन की गाड़ी बुलाई गई। कैंडिडेट्स और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। प्रदर्शन में 5000 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। शिक्षा मंत्री ने कहा था- TRE 5 से पहले होगा STET हालांकि, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, अभी 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी ऑलरेडी STET क्वालिफाइड है। जब TRE 5 होगी तब उससे पहले STET की परीक्षा ली जायेगी। अभी परीक्षा लेते हैं, तो TRE 4 में काफी लेट होगा। हमलोग जल्द ही TRE 4 के लिए रिक्त पदों की संख्या BPSC को भेज देंगे। STET क्या होता है और यह क्यों जरूरी है State Teacher Eligibility Test (राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा)। यह परीक्षा बिहार में माध्यमिक (9वीं-10वीं) और उच्च माध्यमिक (11वीं-12वीं) स्तर के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। इसका आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा किया जाता है। STET नहीं हो तो क्या नुकसान है STET को लेकर कैंडिडेट्स के प्रदर्शन से जुड़े हर अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0